श्री नाकोड़ा भैरव तीर्थ प्रतिष्ठा(स्थापना) दिवस में भाग लेते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश मुथा जालौर चेन्नई, ट्रस्टीगण रणवीर गेमावत मुम्बई, ज्ञानी राम मालू, अनिल सिंघवी जोधपुर, रतन वडेरा, प्रकाश वडेरा, झमतराज जैन, भरत ओसवाल आदिमेवा नगर, बालोतरा। श्री जैन श्वेताम्बर नाकोड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ, मेवा नगर, बालोतरा, बाड़मेर में श्री नाकोड़ा भैरव प्रतिष्ठा(स्थापना) दिवस बहुत ही हर्षोल्लास एवम उत्साहपूर्वक मनाया गया। ट्रस्टी अनिल सिंघवी जोधपुर ने बताया कि श्री नाकोड़ा भैरव जी का वरघोड़ा नाकोड़ा तीर्थ से ज्ञानशाला होते हुए वापिस श्री नाकोड़ा तीर्थ तक गाजे बाजे के साथ हजारों श्रद्धालुओं के गगनभेदी जयकारों और नाच गान तथा मनोरम बैंड की स्वरलहरियों के साथ सम्पन्न हुआ। ट्रस्टी रणवीर गेमावत ने बताया कि जन जन के आराध्य देव श्री नाकोड़ा भैरव प्रतिष्ठा दिवस पर मुंबई, चेन्नई, उज्जैन, जोधपुर, बाड़मेर, अमरावती सहित देश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवम इस कार्यक्रम का मथानिया हाल निवासी अमरावती महाराष्ट्र के जसवन्त राज, विकासकुमार लूणिया एवम परिवार ने लाभ लिया। और शाम को श्री नाकोड़ा भैरव जी की भक्ति का लाभ मनोजकुमार शोभावत मुम्बई और सुनील जैन उज्जैन ने लिया।
इस अवसर पर खुशबु कुम्भट और टीम ने श्री नाकोड़ा भैरव जी के एक से एक शानदार भजनों से श्रद्धालुओं को मन्त्रमुग्ध कर झूमने और नाचने को मजबूर कर दिया। श्री जैन श्वेताम्बर नाकोड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ के अध्यक्ष रमेश मुथा जालौर/चेन्नई, ट्रस्टी गण ज्ञानी राम मालू, रतन वडेरा, प्रकाश वडेरा, झमतराज जैन, अशोक चोपड़ा, भरत ओसवाल, रणवीर गेमावत मुम्बई, अनिल सिंघवी जोधपुर सहित सभी ट्रस्ट गणों ने शानदार व्यवस्था का लाभ लिया।