

-कोटा में आईडी कार्ड वितरण का कार्यक्रम आयोजित
-मतदान जागरूकता की शपथ भी कराई
कोटा, ।देश के अग्रणी मीडिया संगठन पत्रकार प्रेस परिषद के कोटा संभाग अध्यक्ष जीएस भारती ने बताया की परिषद के राष्ट्रीय चेयरमैन ऋषभ मिश्रा आजाद के निर्देशानुसार पत्रकारों को आई कार्ड और अन्य सामग्री वितरित की गई। संभागीय सदस्यों व पदाधिकारियों का स्नेह मिलन भी हुआ। कार्यक्रम में परिषद के राजस्थान उपाध्यक्ष रवि सामरिया भी उपस्थित रहे। कोटा संभाग में परिषद के 200 और प्रांत में एक हजार से अधिक सक्रिय सदस्य हैं। उक्त कार्यक्रम बुधवार को परिषद के कोटा जिला कार्यालय नयापुरा स्थित मीडिया हाउस कैंपस में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष जीएस भारती, बृजेश चौधरी, महेंद्र मेरोठा, कृतिका कुशवाहा, जेबा पटेल, देश यादव, डेनियल डेनी, राहुल शर्मा, जितेंद्र वर्मा, राजेंद्र सिंह चौहान, धर्मपाल कुशवाहा, नरेश चंद्र, दीपक शर्मा, सुनील सैनी, रामावतार नागर आदि की उपस्थिति मौजूद रही। कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव के मध्यांतर सभी सदस्यों ने मतदान की शपथ ली और आमजन को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रवि सामरिया ने कहा कि पत्रकारिता की परिभाषा आज के दौर में बदल रही है। अस्तित्व से जूझ रही पत्रकारिता को मान दिलाने के लिए पत्रकार प्रेस परिषद का देशभर में सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। पत्रकारों की एकता अखंडता को कायम रखने के लिए प्रत्येक बुद्धिजीवी वर्ग को साथ लेकर कार्य की योजना है। पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य अधिकारों को लेकर सरकार से वार्ता चल रही है। राष्ट्रीय स्तर पर परिषद के पदाधिकारी संगठन को मजबूती दे रहे हैं। प्रत्येक स्तर पर परिषद से जुड़े एक-एक पत्रकार अपनी भूमिका जिम्मेदारी से निभा रहे हैं। देश भर में पत्रकार प्रेस परिषद से मीडियाकर्मी जुड़ रहे हैं और उन्हें लाभ भी प्राप्त हो रहा है। जीएस भारती ने कहा परिषद के साथ मिलकर अन्य मीडिया संगठन भी सामूहिक कार्य कर रहे हैं। हमें प्रयासों में कमी नहीं रखनी है और संगठन को मजबूत एवं सशक्त बनाने के लिए हर स्तर पर तैयार रहना होगा। कोटा महासचिव ब्रजेश चौधरी ने कहां कि सरकार और अधिकारी मौन है। हम समर्पित है। लेकिन आज के दौर में मीडिया की अभिव्यक्ति और सुरक्षा को लेकर चिंता रहती है। हमें अधिक से अधिक परिषद की सदस्यता ग्रहण कर लागू योजनाओं का लाभ लेने के साथ साथ संगठन को गतिशील बनाने की दिशा में भी अग्रसर रहना होगा। जिला उपाध्यक्ष हरीश यादव ने कहा पत्रकार को उचित लाभ व सुरक्षा मिले और मीडिया संगठनों के बीच समन्वय स्थापित करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। अन्य वक्ताओं ने परिषद की कार्ययोजना को सराहनीय व पत्रकार हितों में बताया। कार्यक्रम में धन्यवाद जेबा पटेल ने दिया।
- परिषद की गारंटी से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं :
प्रदेश में परिषद से जुड़े सदस्य को दो लाख रुपए का जीवन बीमा और 50 हजार का फैमिली हेल्थ कार्ड सहित वाहन पास और मीडिया हाउस आवासीय योजना की गारंटी, विशेषकर युवाओं को प्रेस में प्रशासनिक पदों पर भर्ती की गारंटी, टोल फ्री योजना, लोन व आयकर में छूट की गारंटी, वेब मीडियाकर्मियों को सरकारी तंत्र से जोड़ने की गारंटी, बुर्जुग पत्रकारों के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड कर्मशील पत्रकार सम्मान व प्रोत्साहन राशि भेंट देने की गारंटी सहित दिव्यांग मीडियाकर्मी को ई-स्कूटर देने जैसी विभिन्न गारंटी योजनाएं संचालित की जा रही है।
