जयपुर।ऑल इंडिया रिपोर्टर के मुख्य कार्यालय में हितेष बागड़ी जॉइंट लाइब्रेरी सेकेट्री द्धारा वार्ता कर अधिवक्ताओ के लिए बार पुस्तकालय में निशुल्क कानूनी आनलाइन सॉफ्टवेयर व पुस्तको, मोबाइल एप्प के लिए सहमति बनी।
ऑल इंडिया रिपोर्टर के मुख्य कार्यालय नागपुर(महाराष्ट्र),कांग्रेस नगर में एडवोकेट,हितेष बागड़ी संयुक्त पुस्तकालय सचिव राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर द्धारा अधिवक्ताओ के हितों को ध्यान में रखते हुए बार पुस्तकालय में नि-शुल्क लॉ AIR ऑनलाइन सॉफ्टवेयर ,मोबाइल एप्प,पुस्तकों की उपलब्धता इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई।एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की बाजार की कीमत 40-50 हजार रुपये जो बार पुस्तकालय में नि-शुल्क लगवाने पर सहमति बनी।ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की मददत से अधिवक्ता बार पुस्तकालय में जजमेंट आसानी से निकाल सकते है। पुराने जजमेंट के साथ हाईकोर्ट,सुप्रीम कोर्ट के नए जजमेंट भी अपडेट होने से हर रोज होने वाले सभी तरह के फैसलों की जानकारी भी हो सकेगी।साथ ही राजस्थान के अधिवक्ताओ के लिए वार्षिक पुस्तकों पर उचित छूट व AIR के कैफ़े में उपलब्ध पुस्तकों को कार्ड से 4 दिवस के लिए देने जैसी बातों पर चर्चा की गई। मोबाइल एप्प की मददत से हर अधिवक्ता अपने मोबाइल में आसानी से ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पर अपने मुकदमे में जरूरी जजमेंट देख सकते है। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के संयुक्त पुस्तकालय सचिव हितेष बागड़ी ने बताया कि ऑल इंडिया रिपोर्टर का प्रधान कार्यालय नागपुर में सन 1922 से प्रारंभ हुआ था। जो पूरे भारत मे कानूनी पुस्तकों व साफ्टवेयर का संचालन, प्रिंटिंग इत्यादि करता है। पद पर रहते हुए अधिवक्ताओ के लिए गरिमा पूर्ण एवम उपयोगी कार्य करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है ,ए. आई.आर. के जरनल मैनेजर श्री विजय कुमार एवम प्रमोशन व सेल्स मैनेजर श्री संतोष तिवारी से वार्ता कर लिखित प्रति सौपी गई । सफल वार्ता में बार पुस्तकालय में नि-शुल्क ऑनलाइन सॉफ्टवेयर, पुस्तकों पर उचित छूट,भविष्य में हर अधिवक्ता को ध्यान में रखते हुए जल्द ही कानूनी जजमेंट मोबाइल एप्प उपलब्ध। राजस्थान के सभी अधिवक्ताओ के लिए पुस्तकों में उचित छूट।ए.आई.आई. के द्धारा तहसील स्तर पर भी लॉ कैफ़े खोलने पर विचार कर जल्द ही कार्य उपयोग में लाने के लिए पूरे प्रयास किये जायेंगे। बार पुस्कालय में लगे सभी कंप्यूटर में ऑनलाइन साफ्टवेयर जुलाई माह में लगवाए जायेगे साथ ही 3-4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी रखा जाएगा। ताकि आसानी से सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली से अवगत हो पाए। हाई कोर्ट बार कार्यकारिणी व समस्त अधिवक्ताओ उक्त कार्य योजना की प्रशंसा की। समय समय पर अधिवक्ताओ के लिए कार्ययोजना के आधार पर कार्य होते रहने चाहिए।

You missed