

जयपुर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया इस अवसर पर राजस्थान हाई कोर्ट परिसर जयपुर में सेवानिवृत्त न्यायाधीश, अधिवक्ता एवं मीडिया कर्मी सहित अनेक पक्षकार गण उपस्थित थे। मुख्य न्यायधीश श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर परिसर में 5 बैंच का गठन कर 2166 मुकदमों को प्री लिटिगेशन प्रक्रिया से लिस्टेड किया गया है । बेंच एक में 442 प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों के मुकदमे, बैंच 2 में 382 और बेंच 3 में मोटर दुर्घटना और इंश्योरेंस कंपनियों के मामले, बेंच 4 में 431 मामले सिविल मैटर और बेंच 5 में 513 प्रकरण सिविल एवं क्रिमिनल याचिकाओं के लिस्टेड किए गए ।
इस अवसर पर न्यायधीश श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौके पर पक्ष कार स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से या परिवार के मुखिया के रूप में अपने मामले लगवाने के लिए आता है तो उन्हें भी राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर प्रमुखता से शामिल किया जा रहा है। प्रदेश में कुल 517 बाँचो का गठन किया गया है जिसमें पक्षकारों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधाएं देकर कुल 920733 प्रकरण रखे गए हैं। वर्तमान समय में न्यायालयों में चेक अनादरण और बैंकों के रिकवरी प्रकरण ज्यादा प्रमुखता से लिए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा प्रकरण चेक अनादरण के विभिन्न अदालतों में मे जिनकी सुनवाई में लम्बा समय लग रहा है। हमारी प्राथमिकता ऐसे मुकदमों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवा कर पेंडेंसी को कम किया जाए।