सवांददाता, के,के,कुशवाहा

आगरा ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने लगातार हाथरस कांड मे प्रशासन द्वारा मामले को दवाने प्रयास किया जा रहा था हमने अधिकारियो पर कारवाही की माँग की ।उन्नीस वर्षीय मनीषा बाल्मिक के साथ हुए जघन्य अपराध के पार्थिव शरीर को बगेर हिन्दू रीतिरिवाज के मध्यरात्रि के बाद रात के अन्धेरे मे जलवा दिया था जिससे पूरे देश मे बुरी तरह से आक्रोश फ़ेल गया,जिसमे प्रशासन ने पूरी तरह से अपराध को छिपाने का कार्य किया ।पहली बार उत्तर परदेश के हाथरस मे किसी राजनेता व मीडिया को भी पीडित परिवार से नही मिलने दिया गया प्रशासन यही कहता रहा कि किसी को भी मिलने की अनुमति नही चाहे को भी ।पुलिस ने पत्रकार व नेता व समाजसेवीयो पर लाठीचार्ज व बत्मिजी तक की हाईकोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर की।बडी बेद्ना हो रही थी एसे प्रदर्शन देख कर कि किसी भी पार्टी व समाजसेवीयो को भी पुलिस अपने ड़न्डो का शिकार बना रही है ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने कहा कि हमने प्रथम दृष्टया अधिकारियो पर शक हुआ तो अधिकारियो पर ही कारवाही की माँग की ।जिसमे हाथरस के एसएसपी श्री विक्रांत वीर,क्षेत्राधिकारी श्री राम शब्द,प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार वर्मा,वरिशठ उपनिरीक्षक जयवीर सिंह ,हैड मुहर्र श्री महेश पाल को निलम्बित किया गया ।एस आई टी की रिपोर्ट के मुताबिक लेकिन अधिकारियो को वचाया गया है जिसमे सीवीआई जांच की जरुरत
।समाजसेवी विजय सिंह लोधी कारवाही पर खुशी जाहिर की है तथा महिला सुरक्षा की अति आवश्यकता पर जोर देना की भी मांग की है