जमुई(मुकेश कुमार)।जिले के पकरीबरावां-जमुई स्टेट हाईवे पर बड़ी गुलनी मोड़ के पास अपनी मां का इलाज करा बोलेरो से घर लौट रहे पति-पत्नी की एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों पति-पत्नी अपनी बीमार मां का इलाज कराने अलीगंज बाजार जमुई गए थे।लौटते वक्त एक ट्रक ने उनकी बोलेरो गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी।दुर्घटना में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गयी जबकि बीमार मां गंभीर रूप से घायल हो गई।टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।मरनेवालों की पहचान कुढ़ेता निवासी 38 वर्षीय गानों मांझी और उसकी पत्नी मीणा देवी के रूप में की गई जबकि इस दुर्घटना में उसकी मां बुरी तरह घायल हो गयी।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची धमौल ओपी की पुलिस घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले गई जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।घायल महिला को नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

You missed