बीकानेर.नोशाद एकेडमी ऑफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र बीकानेर द्वारा राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा होटल लाल जी के सामने स्टेशन रोड पर दो दिवसीय क्लासिक फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की 23 दिसंबर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि समेजा हाऊसिंग के डायरेक्टर इकबाल हुसैन समेजा व अरविंद मिढ़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी थे विशेष आमंत्रित मेहमान रेल मंडल प्रबंधक आशीष कुमार अध्यक्षता डॉ मीना आसोपा वरिष्ठ भाजपा नेत्री व समाजसेवी एन डी रंगा ने की विशिष्ठ अतिथि संजय सांखला सैयद अख्तर अली यशपाल नागपाल रहमत अली रामरतन भादू धर्मेंद्र सोनी लियाकत ठेकेदार थे इस अवसर पर संगीत कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी ख्वाजा हसन कादरी एम रफीक कादरी विजय सिंह शेखावत राजेश अरोड़ा ने फिल्मी गीत प्रस्तुत किए संस्था के अनवर अजमेरी ने बताया की 24 दिसंबर समापन समारोह में पार्श्व गायक मोहम्मद रफ़ी जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी एम एच ओ डॉ अबरार पंवार होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व नारायण बिहानी करेंगे विशिष्ठ अतिथि डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ श्याम अग्रवाल रोशन अली बागवान उषा कंवर मास्टर अमीर नेमचन्द गहलोत रामदेव अग्रवाल राजीव गोस्वामी डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी एम आर कुकरेजा अशोक सोनी जसमतिया यश बंशी माथुर होंगे सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी 1930 से 1950 के फ्लेक्स बेनर व 1951 से 2000 तक ओरिजनल फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शनी व पुराने फिल्मी गीत बीकानेर के गायक कलाकार गीत प्रस्तुत करेंगे प्रवेश फ्री रहेगा