आगरा । कागारौल-समाज को जागृत करने के लिए संघ के आयोजन की श्रंखला में पेड़ पौधों के प्रति संवेदना शीलता पैदा की गई। प्राकृतिक संसाधनों को बचाने व उनके संरक्षण के लिए आरएसएस की पर्यावरण गतिविधि द्वारा रविवार को कस्बे में जगह-जगह अपने-अपने घर बगीचे मंदिर आदि जगहों पर अपने परिवार के साथ मिलकर सभी हिंदू संगठनों व समाज के लोगों ने एक एक वृक्ष लगाकर प्रगति वंदन कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही आरएसएस के संघ चालक मोहनराव भागवत व ब्रज प्रांत के विरक्त संत पदम श्री रमेश बाबा का ऑनलाइन प्रसारण द्वारा मार्गदर्शन मिला और बताया कि प्रकृति ही जीवन,प्रकृति ही इस सृष्टि की आत्मा है और प्रकृति भारत के मूल में है
कार्यक्रम में अचल रावत,सचिन गोयल,विनोद सोलंकी,रजत,चेतन,सुबोधकांत आदि मौजूद रहे।