

नोखा। स्व सेठ श्री जगन्नाथ जी बजाज की 31वीं पुण्यतिथि पर 3 सितंबर को सुबह 10 बजे हिमटसर में पूनरासर बालाजी की दिव्य महाज्योत का आगमन पर मूर्ति स्थल भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के आयोजक सूरजमल बजाज हरिकिशन बागड़ी ने बताया इस धर्मिक आयोजन में हवन, पूजन बड़ी आरती के साथ भंडारे का आयोजन होगा। जिसकी तैयारियां जोर सोर से चल रही है।