अजमेर।आरोपी हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा को मारने की दी थी धमकी।
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सर कलम कर हत्या का ऐलान करने वाले दरगाह थाने के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को पुलिस ने शुक्रवार को 2 दिन के पीसी रिमांड के बाद जज के घर पेश किया। जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर और लिया गया है। जिससे मामले में गहनता से पूछताछ की जाएगी।

4 जुलाई को दरगाह थाने के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया। जिसमें हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मारने और सर कलम कर लाकर देने वाले को अपना घर देने का ऐलान किया था। जिसके बाद दरगाह थाना पुलिस ने मामले में आरोपी सलमान चिश्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 5 जुलाई को सलमान चिश्ती को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। 6 जुलाई को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को जज अजंता अग्रवाल के घर पेश किया और उसके बाद उसे 2 दिन के रिमांड पर लिया।

2 दिन का पीसी रिमांड और लिया

शनिवार को दरगाह थाना पुलिस ने 2 दिन के पीसी रिमांड के बाद आरोपी हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को कड़ी सुरक्षा के बीच एक बार फिर सिविल लाइंस स्थित जज अजंता अग्रवाल के निवास पर पेश किया। जहां से पुलिस ने न्यायाधीश से आरोपी का 3 दिन का रिमांड मांगा। हालांकि जज की ओर से आरोपी सलमान चिश्ती को 2 दिन के रिमांड पर सौंपा है। जिसे इस मामले में और गहनता से पूछताछ की जाएगी।

यूट्यूब चैनल खंगाल रही पुलिस

एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि 2 दिन के रिमांड के दौरान आरोपी सलमान चिश्ती से पूछताछ में उसका मोबाइल बरामद किया गया। मोबाइल को लेकर साइबर टीम लगी हुई है। इसके साथ ही सलमान चिश्ती का जो वीडियो वायरल हुआ था वह भी उस फोन से बरामद हुआ है। आरोपी सलमान चिश्ती की ओर से अपना वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर भी पोस्ट किया गया था। इसके साथ ही आरोपी की ओर से यूट्यूब चैनल पर कई और वीडियो भी पोस्ट किए गए हैं। इस संबंध में भी दरगाह थाना पुलिस जांच में जुटी है।