बीकानेर।एम.एन.होम्योपाथिक मेडिकल कॉलेज के तत्त्वाधान में जारी होम्योपाथिक इम्युनिटी बूस्टर दवाई का निशुल्क वितरण आज रिडमलसर गाँव में किया गया . डॉ.एजाज. सुलेमानी ने बताया कि इस कार्य में डॉ.भवानी शंकर शर्मा ,डॉ.पुनीत खत्री ,डॉ.अभिनव व्यास ,डॉ.ऋषि कुशवाह ,इंटर्न स्टूडेंट्स और सतीश पाण्डेय ने सहयोग किया . डॉ.भवानी ने बताया कि कोरोना से बचाव के बारे में भी ग्रामवासियों को अवगत करवाया गया . आज दवाई वितरण में 400 ग्रामवासी लाभान्वित हुए .यह क्रम निरंतर जारी रहेगा .