अभिमन्यु कुमार /छातापुर
सुपौल जिले के छातापुर प्रखण्ड क्षेत्र में रंगोंं का उत्सव होली मंगलवार को परवान पर रहा। हर जगह खुशी व मस्ती का आलम है। जाेगीरा व गीतों के बीच रंग-गुलाल का दौर चल रहा है। इसके पहले सोमवार की रात होलिका दहन किया गया।होली में कोई अनहोनी न हो, इसके लिए प्रशासन पहले से सतर्क है। जगह-जगह पुलिस तैनात है। अस्पताल व फायर ब्रिगेड में विशेष एहतियाती व्यवस्था की गई है।मंगलवार की सुबह से ही पूरे राज्य में होली की धूम मच गई है।
जगह-जगह लोग झाल-ढ़ाेल लेकर सड़कों पर निकल पड़े हैं। जाेगीरा व गीतों के बीच रंगों का दौर जारी है।भाजयुमो जिला महामंत्री सह छातापुर मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत ने कहा कि होली आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है जो सबके जीवन में खुशहाली लाता है। हमारे देश के अंदर पर्व एवं त्योहारों की परम्परा है। होली हमें सत्य से लड़ने की प्रेरणा देता है।