हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य युवाओं को नशों से दूर व खेलों की ओर अग्रसर करना- संदीप जाखड़
अबोहर। युवाओं को नशों से दूर करके खेलों की ओर अग्रसर करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है और इस मिशन में किसी प्रकार की राजनीति का कोई स्थान नहीं है। यह बात संदीप जाखड़ ने रविवार को गांव पंचकोसी में आयोजित 9वें सुरेंद्र जाखड़ मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कही। उन्होंने मंच पर संबोधित करते हुए खेल देखने पहुंचे सभी खेलप्रेमियों का धन्यवाद करते कहा कि उनके इसी उत्साह के चलते आज का यह टूर्नामेंट सफल हो पाया है।
उन्होंने कहा कि भले ही वे राजनीति से जुड़े है लेकिन यह राजनीति हम इस मिशन से हटकर करते हैं और इस मिशन से जुड़े प्रत्येक खिलाड़ी को खेलों और खेल के मैदानों से लगाव है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए ही पंजकोसी स्पोर्ट्स सोसाइटी व एसजेआईटी द्वारा विभिन्न प्रकार के टूर्नामेंट व मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि अनिरुद्ध चौधरी पूर्व कोषाध्यक्ष बीसीसीआई, मोहित शर्मा भारतीय खिलाड़ी व सम्माननीय अतिथियों में पूर्व सहकारिता मंत्री चौ. सज्जन कुमार जाखड़, जलालाबाद के विधायक रमिंदर आंवला, डीसी अरविन्दपाल सिंह संधू, एसएसपी स. हरजीत सिंह, एसडीएम विनोद बांसल पहुंचे। यहां खेले गए टूर्नामैन्ट के फाईनल में होशियारपुर की टीम ने जगराओं की टीम को हराकर कप जीत लिया। इसमें विजेता रही टीम को 3 लाख का नगद इनाम व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को डेढ़ लाख रुपए का नगद इनाम व ट्रॉफी दी गई। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज रहे अंकित चौधरी को 31 हजार का नगद इनाम, सोनाटा घड़ी व ट्रॉफी दी गई। वक्ताओं ने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए प्रबंधकों को बधाई दी और कहा कि संदीप जाखड़ जी व पंजकोसी स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा बॉर्डर एरिया के इलाके में इतना शानदार टूर्नामेंट अपने आप मे ही एक बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंटों से नोजवानों का हौंसला बढ़ता है।
इस मौके पर जिला कांग्रेस प्रधान रंजन कामरा, मुक्तसर से पधारे भाई राहुल, फाजिल्का से अश्वनी सेठी, डा. राजिन्द्र गिरधर, मोहन लाल ठठई, संजीव चाहर, संजय जाखड़, राजीव जाखड़, संजय जाखड़, मनीष जाखड़, यूथ कांग्रेस प्रधान अतिंदरपाल तिन्ना, मंगत राय बठला, विकास सिंगला, विमल ठठई,डा. साहिल मित्तल, विपन शर्मा, पुनीत अरोड़ा सोनू, यश वालिया, अनिल नागौरी, राकेश कलानी, नरेश गोयल, अजय शर्मा, मोनू आर्य, आकाश अरोड़ा, राघव छाबड़ा, विक्रम गोदारा, अनिल सेठी, सेवा सिंह, संदीप काका, अनिल सियाग, अनिल बाघला, सचिन सेतिया, शरणप्रीत सिंह, सतीश नरूला, सत्यवान शाक्य, सुभाष बाघला, नीरज गोदारा, बलबीर सिंह दानेवालिया, अनिल सेवटा, लारा रोहिल्ला,रिंकू चुघ, चीमा खुब्बन व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।