बीकानेर । हजरत सय्यद पीर जमालशाह चिश्ती सुलेमानी (रह.) का 170 वां सालाना उर्स मुबारक सोमवार की शाम जामसर में झंडे की रस्म से शुरू होगा । उर्स मुबारक के अवसर पर अक़ीदतमन्दों से घरों में ही नजरो नियाज़ करने की अपील की गयी है ।

दरगाह सज्जादानशीन सैयद इरफान शाह सुलेमानी ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए 12 जुलाई से 16 जुलाई तक दरगाह परिसर में उर्स सादगी से मनाया जाएगा । उर्स मुबारक में कुरानखानी, चादर की रस्म, मिलादखानी सादगी के साथ होंगे । कुल की रस्म 16 जुलाई को दोपहर की नमाज़ के बाद होगी ।
सज्जादानशीन सय्यद इरफान शाह सुलेमानी ने तमाम अकीदतमंदों से अपील की है कि सब लोग अपने घरों में ही रह कर नजरो नियाज़ करें और मुल्क में अमन और चैन की दुआ माँगे । दरगाह परिसर में किसी भी प्रकार की भीड़ ना होने दें ।