

ओम एक्सप्रेस की 6 वर्षगांठ पर शुभकामनाएं बीकानेर। ओम एक्सप्रेस अपने नाम के अनुरूप तीव्र गति से ॐ को उच्चारित और गुंजायमान करती है। वर्तमान समय में जब कोरोनावायरस के कारण लगभग समस्त विश्व में लॉकडाउन है, तब भी पत्रकारिता जगत में ओम एक्सप्रेस 6 वर्षो में नए-नए आयाम स्थापित करना आशाओं के दीप प्रज्वलित करने सदृश्य अनुकरणीय कार्य है। ओम एक्सप्रेस परिवार दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति करता रहे, यही हार्दिक शुभकामनाएं हैं। – पत्रकार मोहन थानवी खबरों में बीकानेर
