३० महिलाओं को दिया प्रशिक्षण

23nov-om- kamini
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। कल्याण फाउंडेशन द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाकर उनको रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने की पहल सकारात्मक है ऐसे कार्य हर समाज ओर वर्ग में हो तो महिलओं के विकास को नयी दिशा मिल सकती है यह कहना था नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका का कल्याण फाउंडेशन की ओर से महिलओं को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए आयोजित किये गए ।

लघु एवं कुटीर उद्योग के लिए प्रशीक्षण शिविर के समापन पर प्रशीक्षण के अन्तराल में सहभागी रही महिलाओ द्वारा बनाये गए उत्पादों का वितरण गुरुवार को प्रारम्भ किया गया इस मोके पर अतिथि के रूप में महावीर रांका उपस्थित थे फाउंडेशन निदेशक कामिनी भोजक ने बताया की प्रशीक्षण में 30 महिलाओ को घरेलू सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था, इसी कड़ी में फाउंडेशन की ओर से शिविर में शामिल महिलाओ के द्वारा बनायीं गयी वस्तुओं का वितरण किया गया समारोहपूर्वक हुए कार्यक्रम में महिलाओ द्वारा बनायीं गयी खाद्य सामग्री को न्यास अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्यजन द्वारा खरीद कर महिलाओ का उत्साह बढाया इस अवसर पर प्रोमिला गौतम, सुनीता, मंजू , संगीता, तारा, श्वेता मोनिका, रेखा, खुशबु आदि उपस्थित रही ।