बीकानेर /लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में होंगे नवीनीकरण के कार्य, विधायक गोदारा की मेहनत लाई रंग l
लूणकरणसर विधा नसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तृतीय फेज में नवीनीकरण कार्य के तहत करीब 10 करोड़ 32 लाख की लागत से सड़कों की दशा सुधारने का कार्य होगा।
क्षेत्रीय विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में तीन सड़कों के 31 किमी का नवीनीकरण कार्य होगा। गोदारा ने बताया कि पिंपेरा से शेखसर व मनाफ़रसर तक 21 किमी सड़क के नवीनीकरण कार्य में 7 करोड़ 66 लाख रुपए खर्च होंगे। इसी प्रकार भीखनेरा से सुलेरा तक 3 किमी सड़क का कार्य 1 करोड़ की लागत से व लूणकरणसर से सुरनाणा तक 5 किमी सड़क के जीर्णोद्धार का कार्य 1 करोड़ 66 लाख की लागत से किया जाएगा। विधायक गोदारा ने बताया कि इन सड़कों के नवीनीकरण की बहुत लंबे समय आवश्यकता थी।

जिनके प्रस्ताव बनाकर भेजे गए थे। विधायक ने बताया कि इन जर्जर बन चुकी सड़कों का नवीनीकरण होने से हजारों ग्रामीण यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

You missed