डॉ. स्वाति बिन्नानी ने दिया नि:शुल्क परामर्श

बीकानेर। ग्रामीण अंचल में रहने वाली महिलाओं को स्त्री रोगों प्रति जागरूक करने एवं उनको ऑन द स्पॉट नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से बिन्नानी हॉस्पिटल एवं आईवीएफ सेन्टर की तरफ से स्त्री रोग से संबंधित नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सा परामर्श शिविर रविवार को दियातरा के नृसिंह मंदिर में आयोजित किया गया।

arham-english-academy

इस शिविर में स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति बिन्नानी ने 100 मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श दिया साथ ही स्त्री रोग के बारे जानकरी देकर उन्हें जागरूक किया। प्रबंधक डॉ. आरएल चौधरी ने बताया कि बिन्नानी हॉस्पिटल द्वारा शिविर स्थल पर ही मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर, एवं हिमोग्लाबिन की जांच कर रोग के निदान हेतु नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया।

इनका रहा विशेष सहयो- नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर के सफल आयोजन में वैद्य शिवनारायण, फार्मासिस्ट नीरज पटपटिया सनजाइन की संतोष कंसल, समन्वयक जयप्रकाश जोशी, फिमेल नर्स शबाना कादरी, लैब टैक्निशियन अनुराग शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

gyan vidhi PG college