बीकानेर। स्थानीय करणीसिंह स्टेडियम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प व दी इवेंट प्लानर द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया । मैराथन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प प्रदेश प्रभारी मीना आसोपा ने उपस्तिथ जान को भ्रूण हत्या रोकने व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई ।
श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट की अद्यक्ष डॉ प्रीति गुप्ता ने बताया प्रदेश में लड़कियों के लिए ज्यादा समर्थन, सम्मान, शिक्षा, स्वास्थ्य और हर क्षेत्र में नए अवसर के महत्व प्रदर्शित करने के लिए ट्रस्ट द्वारा उक्त मैराथन का प्रथम बार बीकानेर में सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस मैराथन की शुरुआत शहर के गणमान्य प्रबुद्व जन डॉ विमला धुकवाल, राजेश चुरा , प. पुरुषोत्तम व्यास , मीरा दुबे, डॉ मेघना शर्मा व मधुरिमा सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर की गई।
कड़ाके की इस ठंड में लगभग 1062 लोगो ने बहुत ही उत्साह से उक्त मैराथन में हिस्सा लिया ।मैराथन में प्रथम स्थान हरमन विशनोई, द्वितीय स्थान अभिषेक विशनोई व तृतिया स्थान रणवीर विश्नोई ने प्राप्त किया जिनको आयोजनकर्ता व अतिथियों द्वारा पारितोषिक राशि क्रमश: 11000 , 7100, व 5100 रुपये व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अंतरास्ट्रीय मैराथन धावक अनिता चौधरी को प्रोत्साहन हेतु विशिष्ठ पुरुष्कार स्वरूप 2100 रुपये व मोमेंटो दिया गया। डॉ विमला धुकवाल ने उक्त कार्यक्रम को आज के परिपेक्ष्य में सारगर्भित बताया। डॉ मेघना शर्मा ने समाज मे लड़कियों के अधिकारों की जानकारी की जरूरत के बारे में प्रकाश डाला ।
मैराथन संयोजक मनीष डागा व योगेश मोदी ने व्यावस्तिथ रूप से मैराथन को सम्पन्न कराया व बताया कि सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, टी शर्ट व कैप दिए गए । मंच का सफल संचालन आर जे रोहित शर्मा व ज्योति प्रकाश रंगा ने संयुक्त रूप से किया।प्रशासन द्वारा यातायात पुलिस व सदर थाना से भवानी सिंह जी व उनकी टीम द्वारा व्यवस्था में पूर्ण सहयोग रहा।
मोहिनी गुप्ता , सुरेश गुप्ता, प्रशांत ,प्रीतम सर्, शकील मोहमद , सलीम जी , नितिन खत्री, डॉ मनमोहन व्यास ,नंद किशोर जी डागा, शिवानी चौहान ,प्रिय यादव, नेहा मोदी , कांता मोदी , रेखा गुप्ता, र्अचना थानवी , डॉ विजयलक्ष्मी व्यास, डॉ रश्मि व्यास आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।(PB)