बीकानेर। 5 साल 7 बार, छूटे ना टीका एक भी बार के मूलमंत्र के साथ लोक कलाकारों ने अपने हुनर से खूब रंग जमाया। मौका था सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 टीकाकरण अभियान से जन-जन को जोड़ने आयोजित कला जत्था कार्यक्रमों का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम श्रृंखला के अंतिम दिन शनिवार को शीतला गेट और गोपेश्वर बस्ती के पास गुलजार बस्ती में लोक नाट्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। माजीसा लोक कला मण्डल के कलाकारों ने लोकगीतों की पैरोडी बनाकर ना केवल टीकाकरण का सन्देश दिया बल्कि कालबेलिया नृत्य द्वारा राजस्थान की समृद्ध लोककला को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम देखने पहुँचे आरसीएचओ डॉ रमेश गुप्ता ने उपस्थित जन को टीकाकरण का महत्व बताया। आई.ई.सी. समनवयक मालकोश आचार्य ने कोरोना वायरस से बचाव संबधी सावधानियां बताई। पीएचएम विकास मोहता द्वारा कार्यक्रम का प्रबंधन किया गया। शीतला गेट कार्यक्रम में हाजी फरियाजुद्दीन, अलीमुद्दीन जामी सहित क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। मौहल्लेवासियों ने क्षेत्र में जनता क्लिनिक शुरू करने की मांग अधिकारीयों के समक्ष रखी।