खुईखेड़ा (फाजिल्का) ।गांव खिप्पांवाली व गांव चुवाड़ियांवालीके छह लोगों से कुछ लोगों ने एक कंपनी का नाम बताकर 11 महीने में पैसे दोगुने करने की बात कहकर कुल साढ़े 43 लाख रुपये ले लिए लेकिन जब 11 महीने पूरे हुए तो उक्त लोगों ने पैसे देने से इंकार कर दिया और बाद में उनका फोन उठाना ही बंद कर दिया, जिसके बाद शिकायत एसएसपी फाजिल्का के पास पहुंची।

पुलिस को दी शिकायत में गांव खिप्पांवाली के रहने वाले राम प्रताप ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का कार्य करता है। साल 2017 में उसकी मुलाकात फाजिल्का के एक व्यक्ति के साथ हुई, जिसने उसकी मुलाकात श्री गंगानगर के गांव पन्नीवाला जटाना निवासी प्रशाद लिबा के साथ करवाई, जिसने बताया कि उन्होंने एक कंपनी बना रखी है, जिसमें यूपी के कानपुर की वरैडज कालोनी निवासी मनू प्रशांत, नोयडा निवासी पंकज गोयल, यूपी के कानपूर के रतन लाल नगर निवासी हरजीत सिंह व पियूष सिन्हा शामिल हैं, जिन्होंने बताया कि उनकी कंपनी 11 महीने में रकम को दोगुना करलौटा देती है। वह उनकी बातों में आ गया और उसने सात लाख रुपये नकद और 15 लाख रुपये का लोन करवा उन्हें 22 लाख रुपये दे दिए। लेकिन जब साल 2019 में 11 महीने पूरे हुए और उसने उक्त लोगों से पैसे मांगे तो उन्होंने इंकार कर दिया। इसके अलावा गांव खिप्पांवाली निवासी मलकीत सिंह भी उनकी बातों में आया, जिसने करीब सात लाख, गांव खिप्पांवाली निवासी रणजोत सिंह ने तीन लाख रुपये कंपनी में लगाए। इसके अलावा तीन और लोगों ने करीब 10 से 11 लाख रुपये कंपनी में लगाए। एएसआइ जसपाल सिंह ने बताया कि उक्त मामले की पड़ताल ईओ विग, डीएसपी फाजिल्का की ओर से करने के बाद पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।