बीकानेर। श्री पीपा क्षत्रिय युवा संगठन रक्तदान समिति की ओर से सोमवार को पीपाजी महाराज की 696 वीं जयंती के मौके पर आयोजित समारोह की श्रृंखला में रक्तदान शिविर लगाया गया। संगठन के आशीष सिंह सोलंकी ने बताया कि शीतला गेट स्थित पीपा क्षत्रिय भवन में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन अर्जुनराम मेघवाल, डॉ.बी.डी.कल्ला, केशवदास जी महाराज, डॉ.नांरग महावर, रामकिसन आचार्य, जेठानंद व्यास ने किया।
इस मौके पर अतिथियों ने रक्तदान को प्रेरक सेवा कार्य बताया। शिविर के दौरान समाज के बीकानेर सहित नोखा, नापासर, देशनोक, नागौर, कोलायत से आए समाज के 116 युवाओं ने रक्तदान किया। समापन पर रक्तदान समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने आभार जताया।