120 बच्चों को टूथपेस्ट व ब्रश किये वितरित
बाड़मेर । भारत विकास परिषद, बाड़मेर की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में छात्र वन्दन-गुरू अभिनन्दन कार्यक्रम नवीन सिंघल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । भारत विकास परिषद, बाड़मेर सचिव ओम जोशी ने बताया कि विद्याार्थियों में संस्कारों के बीजारोपण को लेकर राउप्रावि सांसियों का तला में 120 बच्चों, 7 शिक्षकों एवं परिषद के 12 सदस्यों की उपस्थिति में छात्र वन्दन-गुरू अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती एवं भारत-माता की तस्वीर के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन एवं सामूहिक राष्ट्रगीत वन्देमातरम् से हुआ ।
तत्पश्चात् परिषद के उपाधयक्ष धनराज व्यास ने परिषद की स्थापना एवं उसके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । और भारत विकास परिषद, बाड़मेर के कार्यों व क्रियाकलापों से अवगत करवाया । कार्यक्रम में भारत विकास परिषद, बाड़मेर की विद्यालय के शिक्षकों मुकेश बोहरा अमन, सुरेश कुमार, डालूराम सेजू, उषा जैन, दीप्ति चैधरी, मिथलेश चैधरी का सम्मान व अभिनन् दन किया गया । वहीं इसी कड़ी में विद्यार्थियों ने अपने गुरूजनों के चरण-स्पर्श एवं तिलक कर गुरू-वन्दन किया । कार्यक्रम में पुरूषोतम खत्री ने बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी और सड़क पर चलते वक्त सावधानी बरतने की बात कही । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवीन सिंघल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरू हमें बेहतर जीवन जीने के काबिल बनाता है । सिंघल ने कहा कि गुरू हमें अनेकानेक बुराईयों से दूर रखते हुए सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है ।
परिषद जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मूथा ने कहा कि जीवन में अपने माता-पिता, बड़े-बुजुर्गों एवं गुरूजनों का नित्य-प्रति सम्मान करें, चरण-स्पर्श करें । कार्यक्रम में 120 बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए टूथपेस्ट एवं ब्रश वितरित किये गये । कार्यक्रम में संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन ने भारत विकास परिषद, बाड़मेर के गणमान्य सदस्यों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत व अभिनन्दन किया । अमन ने विद्यालय एवं गांव के बारे में आधारभूत जानकारी देते हुए राजस्व गांव सांसियों का तला में स्वच्छता को लेकर स्वच्छता किट वितरित करने की बात कही । जिस पर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूथा ने सहज् स्वीकृत प्रदान की ।
कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूथा, ताराचन्द, बाबूलाल गौड़, सम्पतराज लूणिया आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये । और बच्चों को स्वच्छता एवं नशामुक्ति को लेकर संकल्प दिलाया । जिस पर सभी बच्चों ने सहमति जताते हुए स्वेच्छा से नशा प्रवृति का त्याग किया । कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मूथा, नवीन सिंघल, ताराचन्द जाटोल, पुरूषोतम खत्री, धनराज व्यास, किशोर शर्मा, विशनाराम बाकोलिया, बाबूलाल गौड़, सम्पतराज लूणिया, अशोक कुमार गीगल, राजेन्द्र बिन्दल, महेश कुमार सुथार, मुकेश बोहरा अमन, सुरेश कुमार, डालूराम सेजू, उषा जैन, दीप्ति चैधरी, मिथलेश चैधरी सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन किशोर शर्मा ने किया ।