बीकानेर। 61 वी जिला स्तरीय छात्र छात्रा 14 वर्षीय तैराकी प्रतियोगिता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कायमखानी मस्जिद बीकानेर के तत्वाधान में आज स्थानीय राजीव गांधी तरणताल पर शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय रंगा ने खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते हुए

garden city bikaner

खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेल कर आगे बढऩे का संदेश दिया शाला प्रधानाध्यापक विजय सिंह यादव ने बताया कि इस बार तैराकी प्रतियोगिता में 14 वर्षीय बालक बालिकाओं में करीब 50 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने भाग लिया जो कि अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है कोच व प्रशिक्षक गिरिराज जोशी ने आज हुए मुकाबलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की 50 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम यशवीर सिंह आर एन एस वी स्कूल द्वितीय लोकेश उपाध्याय बेसिक स्कूल व तीसरे स्थान पर नवीन भादू श्री कृष्ण स्कूल उदयरामसर 100 मीटर फ्रीस्टाइल में प्रणव व्यास प्रथम नालंदा पब्लिक द्वितीय स्थान पर यशवीर सिंह तीसरे स्थान पर हर्षवर्धन सोनी आरएसवी स्कूल 200 मीटर फ्रीस्टाइल मधुर स्वामी बीबीएस प्रथम माधव नारायण सेंट्रल एकेडमी स्कूल द्वितीय व हर्षवर्धन सोनी आरएसवी तीसरे स्थान पर रहे 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में प्रथम यशवीर सिंह द्वितीय चिराग साध राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल तृतीय श्लोक पारीक विंग्स एकेडमी 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले में प्रथम लोकेश उपाध्याय द्वितीय युवराज आचार्य सूरज बालवाडी तीसरे स्थान पर आदित्य भोजक नालंदा पब्लिक स्कूल रहे

Dahiya Dental Clinic

छात्रा वर्ग में 50 मीटर फ्रीस्टाइल में सारा रमन साना इंटरनेशनल स्कूल प्रथम महक साहू महारानी किशोरी देवी द्वितीय अंजलि विश्नोई महारानी किशोरी देवी तृतीय रही 50 मीटर बैकस्ट्रोक में प्रथम प्रज्ञा मांडण बाफना स्कूल रुचिता साना इंटरनेशनल द्वितीय सुदीप्ति जोशी साला इंटरनेशनल तृतीय रही इसी तरह 100 मीटर बैकस्ट्रोक में प्रथम प्रज्ञा द्वितीय अनुष्का आर बी एम स्कूल सारा रमन तृतीय साना इंटरनेशनल स्कूल रही ।