Apna Mobile Apne Hath Jaipur Commissionerate Ke Sath

OmExpress News /  Jaipur / पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तीन साल में गुम हुए दो करोड रूपए कीमत के 1432 मोबाइल फोन बरामद कर बुधवार को लोगों के सुपुर्द किए गए। इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद करने के लिए कमिश्नरेट की साठ थानों की पुलिस को तीन साल से भी ज्यादा का समय लगा। लेकिन बुधवार सवेरे जब इतने सारे मोबाइल फोन के बारे में अफसरों ने जानकारी दी तो एक बार तो सन्नाटा छा गया। इन मोबाइल फोन की कीमत 10 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये तक है। (Apna Mobile Apne Hath Jaipur Commissionerate Ke Sath)

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्वत ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र के थानों में आमजन के मोबाईल गुमशुदगी के मामलों में ‘‘अपना मोबाइल अपने हाथ, जयपुर कमिश्नरेट के साथ‘‘ कार्ययोजना बनाकर उनकी ट्रेंसिंग कर मोबाइल धारको को सुपुर्द किया गया है। इससे लिए अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता, पुलिस उपायुक्त (अपराध) योगेश यादव, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विमल नेहरा एवं समस्त उपायुक्त उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम को विशेष टास्क दिया गया।

Dr LC Baid Children Hospital

बरामदगी के लिए जिला वाईज व थाने वाईज सूचियां की गई तैयार

जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) का गठन कर तीन माह में जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र के विभिन्न थानों में पीडितों के मोबाईल गुमशुदगी के गत तीन साल की अवधि के मिसींग मोबाइल डाटा एकत्रित किए। मोबाइल जो तत्समय उपयोग में नहीं लिये जाने के कारण ट्रेस नहीं किये जा सके थे।

जिनको ट्रेंसिंग व सम्बधित को अपना मोबाइल दिलाने के लिए प्रत्येक थाना से जानकारी लेकर एक सूची तैयार की गई तथा उनको विभिन्न मोबाइल ऑपरेटर कम्पनियों में आईएमईआई नंबर के आधार पर ट्रेस किये गये तो सभी मोबाइल जयपुर शहर व राजस्थान के अन्य जिलों में लोगो के द्वारा भी उपयोग में लिया जाना सामने आया जिस पर ‘‘अपना मोबाइल अपने हाथ, जयपुर कमिश्नरेट के साथ‘‘ अभियान के तहत मोबाइल बरामदगी के लिए जिला वाईज व थाने वाईज सूचियां तैयार की गई।

पुलिस टीमें सीकर, झुन्झुनू, चुरू, हनुमानगढ, नागौर, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा, करौली, भरतपुर, अलवर, कोटा, बुन्दी, भीलवाडा, चितौडगढ, उदयपुर व सीमावर्ती जिलों में भेजी गई जिनके द्वारा लगातार तकनीकी ससांधनो से माह मार्च सें लगातार सीएसटी टीम व जिलो से चयनित कार्मिकों के द्वारा करोडो रूपये के 1 हजार 432 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

Basic English School Bikaner

मोबाइल धारको को बुलाकर उनके गुमे गये मोबाइल किये गये सुपुर्द : श्रीवास्तव

श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को कमिश्नरेट परिसर में कुछ मोबाइल धारको को बुलाकर उनके गुमे गये मोबइल सुपुर्द किये गये। इसके साथ ही शेष बरामद मोबीलों को सम्बंधित डीसीपी कार्यालय के माध्यम से बीट कांस्टेबलों के द्वारा सुपुर्द किये जाने की योजना तैयार की गई है। बरामद मोबइलों में काफी महंगे कम्पनी के हैं जिनमे एप्पल, सैमसंग आदि हैं व टेबलेट भी हैं।

बरामद किये 1432 मोबाइलों में से जिला उत्तर के 435 मोबाइल,जिला दक्षिण के 339 मोबाइल, जिला पूर्व के 339 मोबाइल, जिला पश्चिम के 319 मोबाइल बरामद हुये हैं।