बीकानेर। पितृपक्ष (श्राद्ध) में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन यहां गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर में 14 से 28 सितम्बर तक होगा। श्रीश्री 1008 महंत क्षमारामजी महाराज के श्रीमुख से होने वाली भागवत कथा की जानकारी देते हुए हनुमान अग्रवाल ने बताया कि 15 दिवसीय भागवत कथा दोपहर बारह बजे से शाम सवा पांच बजे तक आयोजित होगी।
रूपचन्द मोहनलाल के राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि 14 सितम्बर प्रात: करीब नौ बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होगी। बड़ा बाजार, घूमचक्कर, सुपारी बाजार, बच्छावतों का चौक, डागों की पिरोल, बागड़ी मोहल्ला से पैदल होते हुए अग्रसेन भवन गोगागेट से बस द्वारा कथा स्थल के पास पहुंचेगी।
समाजसेवी शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि कथास्थल पर आने के लिए सींथल, नापासर, गाढ़वाला, उदासर, तिलकनगर, व्यास कॉलोनी, आनंदाश्रम, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, देशनोक, पलाना, भीनासर, गंगाशहर, नोखा, नागौर से बसों की व्यवस्थाएं नि:शुल्क की गयी है।
प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए गोपाल अग्रवाल ने बताया कि वृहदस्तर पर आयोजित इस भागवत कथा का मूल उद्देश्य पितरों की शान्ति हो इसलिए विशेष रूप से श्राद्धपक्ष में आयोजन किया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान रामचंद्र अग्रवाल, रूपचंद अग्रवाल, सुभाषचंद्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, जगदीश चौधरी, पंकज सिंघानिया आदि उपस्थित रहे।