– किसानों को नहीं होने दी जा रही परेशानी
झज्जर, 19 मई ( ओम एक्सप्रेस )
झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 167649 मीट्रिक टन गेहूं व 48276 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। सभी मंडियों व खरीद केंद्र से नियमित उठान भी हो रहा है और किसानों को किसी प्रकार से भी कोई परेशानी नहीं आने दी जा रही है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव के साथ ही लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना प्रभावी ढंग स सुनिश्चित हो रही है।

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कुशलपाल बूरा ने बताया कि सोमवार देर सायं तक झज्जर जिला के खरीद केंद्रों पर कुल 167649 मीट्रिक टन गेहूं व 47573 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 23573 मीट्रिक टन, कबलाना में 4760 मीट्रिक टन, भदाना में 3138 मीट्रिक टन, बादली में 4074 मीट्रिक टन, मुनीमपुर में 3156 मीट्रिक टन, ढाकला में 3766 मीट्रिक टन, अंबोली में 2099 मीट्रिक टन, तूंबाहेड़ी में 1056 मीट्रिक टन, सुबाना में 10746 मीट्रिक टन, पाटौदा में 3561 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 29775 मीट्रिक टन, डीघल में 1619 मीट्रिक टन, बरहाना में 1642 मीट्रिक टन, शेरिया में 525 मीट्रिक टन, पलड़ा में 3932 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 12488 मीट्रिक टन, अकहेड़ी मदनपुर में 4373 मीट्रिक टन, बिरहोड़ में 4013 मीट्रिक टन, खानपुर में 2404 मीट्रिक टन, लडायन में 4175 मीट्रिक टन, माजरा डी में 15884 मीट्रिक टन, दूबलधन मे 5211 मीट्रिक टन, छारा में 6556 मीट्रिक टन, मांडौठी में 3166 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 768 मीट्रिक टन, गंगडवा में 1861 मीट्रिक टन, कानौंदा में 2634 मीट्रिक टन, जसौर खेड़ी में 2441, बहादुरगढ़ आटो मार्केट सैक्टर 12 में 975 मीट्रिक टन, आसौदा में 3278 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद करते हुए उठान प्रक्रिया प्रभावी ढंग से जारी है।

– 48276 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई :
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक श्री बूरा ने बताया कि सरसों फसल की खरीद सोमवार देर सांय तक झज्जर जिला में 17283 किसानों से कुल 48276 मीट्रिक टन की हुई है। अनाज मंडी झज्जर में अब तक 3261 किसानों से 8953 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 1837 किसानों से 4774 मीट्रिक टन, ढाकला खरीद केंद्र पर 2266 किसानों से 6677 मीट्रिक टन, मातनहेल में 3858 किसानों से 10900 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 1054 किसानों से 2300 मीट्रिक टन, लडायन खरीद केंद्र पर 1441 किसानों से 4447 मीट्रिक टन, बिरहोड़ में 1214 किसानों से 3635 मीट्रिक टन, पाटौदा में 1016 किसानों से 2876 मीट्रिक टन व बादली मेंं अब तक 1336 किसानों से 3714 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।