बीकानेर, 13 जनवरी। हमारा उन्नति संस्थान द्वारा संस्कृति आर्य गुरुकुलम् राजकोट के सहयोग से सत्रहवां निःशुल्क स्वर्णप्राशन संस्कार समारोह रविवार को पुष्यनक्षत्र के अवसर पर आयोजित किया गया। संस्थान के मधुसूदन व्यास ने बताया कि इस दौरान ग्यारह केन्द्रों पर शून्य से 14 वर्ष तक के 452 बच्चों ने स्वर्णप्राशन की दवा ली। शर्मा काॅलोनी स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय मंे आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ. कौशल कालरा एवं डाॅ. गीता महाजनी ने इसकी शुरूआत की।

वहीं लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर के सत्संग भवन, रूद्र युवा विकास मंच कार्यालय, जयनारायण व्यास काॅलोनी में करंट बालाजी मंदिर, विवेकनाथ बगीची के पास बाबा स्वदेशी केन्द्र, मुरलीधर व्यास नगर के पुष्प विला, गंगाशहर के ऋषभदेव नेचुरल तथा मां करणी इंद्र बाईसा मंदिर, गोगागेट सर्किल स्थित गणेश मंदिर, गोस्वामी चैक स्थित हैल्पिंग हैंड फाउण्डेशन, जनता प्याऊ के पास स्थित गायत्री मेडिकल एवं जनरल स्टोर तथा पुरानी गिन्नाणी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में यह समारोह आयोजित किया गया। संस्थान द्वारा अब तक छह हजार से अधिक बच्चों को यह दवा दी जा चुकी है।