महिला एसएचजी की ब्रांड वैल्यू बढ़े, मार्केटिंग स्किल्स व बाजार बढ़ाने के लिए हो अतिरिक्त प्रयास- मीना

बीकानेर, 28 नवम्बर। संभाग स्तरीय अमृता हाट 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक संभाग मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में इस संबंध में आयोजित तैयारी बैठक में कहा कि अमृता हाट के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर व्यवस्थाएं करें और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
मीना ने कहा कि अमृता हाट एक मंच के रूप में प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में काम करने वाले महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सम्मेलन में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहा है।

गत कई वर्षों से नियमित रूप से आयोजित हो रहे इस हाट मेले ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के साथ-साथ सरकारी विभागों के साथ जुडी योजनाओं के बारे में जानकारी, सामाजिक उत्थान और मानसिक सम्बल देने में भी इस मंच ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित होने वाले इस मेले के दौरान बिजली, पानी, सफाई जैसी समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संपादित की जाए, साथ ही बिजली पानी आदि की निर्बाध आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाए। मीना ने कहा कि मौसमी बीमारियों को देखते हुए निगम इस स्थान पर फाॅगिंग कराएं तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक मोबाइल टीम 24 घंटे तैनात रहे। उन्होंने कहा कि हाट के दौरान खाना बनाने के स्थान पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम सुनिश्चित किए जाए।
फ्लैगशिप स्कीम्स की दी जाए पूरी जानकारी
संभागीय आयुक्त ने कहा कि अमृता हाट मेले में एसएचजी की और अन्य महिलाओं को फ्लैगशिप स्कीम्स की जानकारी देने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए जाएं। आरएसएलडीसी तथा कौशल प्रशिक्षण देने वाली अन्य संस्थाएं पूरी सहभागिता करते हुए महिला एसएचजी को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण बैच बनाने के लिए आवेदन लें तथा उनके यहां उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी भी उपलब्ध कराएं, जिससे महिला स्वयं सहायता समूह की इच्छुक महिलाएं और हुनरमंद बन सकें।

अमृता की बढ़े ब्रांड वेल्यू
संभागीय आयुक्त ने कहा कि स्वयं सहायता समूह ट्रेनिंग के बाद ब्रांड के रूप में अपने उत्पादों को बेच सकें इसके लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाने की जरूरत है। उन्होंने निगम से इस संबंध में बीकानेर संभाग मुख्यालय पर स्थाई जगह उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए । जिससे ये महिलाएं शहर में आकर अपने उत्पाद बेच सकें। संभागीय आयुक्त मीना ने कहा कि गांव में भी महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पाद बेचने के लिए स्थाई दुकानें बनवाई जाए जिससे स्थानीय स्तर पर भी महिलाओं के लिए एक बाजार तैयार हो सके और उनकी आमदनी बढ़ सके। ये समूह इन स्थानों पर वर्ष भर अपने सामान बेच सकें।
महिलाओं के हित हों संरक्षित
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा बेचे जा रहे सामान का उन्हें उचित दाम मिले और उनका शोषण ना हो इसके लिए विशेष मॉनिटरिंग प्रणाली भी विकसित की जाए । महिला अधिकारिता विभाग इस संबंध में निगरानी रखें कि महिलाओं का किसी भी तरह से आर्थिक शोषण ना हो और उत्पादों का उचित दाम दिलवाने में सहयोग करें।
स्थानीय उद्यमियों को बनाएं भागीदार
मीना ने कहा कि एस एच जी उत्पादों की ब्रांडिंग और बाजार के लिए बड़े उद्यमियों से संपर्क कर उनके उत्पादों को विस्तृत बाजार उपलब्ध करवाने की कार्य योजना तैयार की जाए। मेले के दौरान महिलाओं में मार्केटिंग स्किल्स डेवलप करने के लिए भी सत्र आयोजित किए जाएं। बैठक में बताया गया कि संभाग स्तरीय अमृता हाट में करीब 100 स्टॉल लगाए जाएंगे जिनमें प्रदेशभर के महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप हिस्सा लेंगे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ए एच गौरी, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त इंदीवर दुबे, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मंजू नैण गोदारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएल मीना, महिला अधिकारिता उपनिदेशक मेघा रतन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।