बीकानेर।कोरोना के कहर को देखते हुए बीकानेर
केंद्रीय कारागृह के 18 बंदियों को जमानत पर रिहा किया गया। इस संबंध में अधिकृत प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार
सात वर्ष से कम सजा वाले बंदियों को रिहा किया गया है। हालांकि जो आवेदन मिले थे उनमें 18 को ही रिहा किया है। जेल अधिकारियों के अनुसार कोरोना संक्रमण रोकने व सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए यह निर्णय किया गया है।