बताया जा रहा है कि जीप ओवरलोडेड थी। ड्राइवर की सीट के पास भी कई सवारी बैठी हुई थी। इससे ड्राइवर को बैठने में दिक्कत आ रही थी। आमने-सामने भिड़ंत होने के बाद ड्राइवर सडक़ पर गिर गया। इससे उसकी जान बच गई। जबकि जीप में सवार अधिकांश लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है।
जीप में करीब 22 सवारियों के बैठने की सूचना है। हांलाकि अभी मौत की पुष्टि केवल 18 लोगों की हुई है, लेकिन कुछ लोग ट्रक के नीचे दबे हुए हैं। शवों के मोर्चरी में आने का सिलसिला अभी भी जारी है। मृतकों में कुछ लखूवाली, नौरंदेसर, मटोरियावाली ढाणी के बताए जा रहे हैं। सभी जीप में सवार होकर हनुमानगढ़ की तरफ आ रहे थे। जबकि ट्रक रावतसर की तरफ जा रहा था।