मणिपाल यूनिवर्सिटी में हॉस्टल और ब्लॉक का उद्घाटन
……………………………………
जयपुर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले मुख्यमंत्री
20 साल पहले निजी क्षेत्र में राजस्थान ने खोले थे अपने दरवाजे। 20 सालों में चाहे शिक्षा हो चाहे चिकित्सा हो, हुए हैं बहुत से विकास कार्य।


इन सब में मणिपाल यूनिवर्सिटी है सिरमौर, इस बात को स्वीकार करने में मुझे नहीं है कोई आपत्ति और आने वाले टाइम में मणिपाल यूनिवर्सिटी देश और विदेश में करेगी अपना नाम, रोशन जिससे राजस्थान के लोगों का भी सर होगा गर्व से ऊंचा, मणिपाल यूनिवर्सिटी इस समय राजस्थान की है शान- सीएम गहलोत
