यदि समाज को शिक्षित करना है तो सबसे पहले बेटियों को शिक्षित करोबीकानेर /विश्व बालिका दिवस पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के प्रकल्प “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की ओर से आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कच्ची बस्ती की बेटियों को पाठ्य सामग्री जिसमे कॉपी, किताबें, पेंसिल इत्यादि दी गई| प्रकल्प की जिलाध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने अपने अल्पकाल में ही किए गए दर्जनों कार्यक्रमों का ब्यौरा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राजेंद्र मोदी के समक्ष रखा तथा अतिथियों का स्वागत किया|मुख्य अतिथि राजेंद्र मोदी ने उद्बोधन में कहा कि डॉ गुप्ता व उनकी टीम धरातल पर जो काम कर रही वो सराहनीय हैं और कहा की ” यदि समाज को शिक्षित करना है तो सबसे पहले बेटियों को शिक्षित करो” साथ धारा 370 एवं 35a को इस वर्ष की ही नहीं, सदी की महत्वपूर्ण घटना बताया, जिसे वर्षों तक याद किया जाएगा| इस घटना से विश्व में भारत की संप्रभुता का मान बढ़ा है | वरिष्ठ संरक्षक रामकिशोर रावत, घनश्याम मोदी, पवन पूरी पार्षद जामन लाल गजरा बल्ली, कैलाशी मदन मोहन, शशिकांत मोदी ने भी अपने विचार रखे|सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र नैयर व भाजपा महिला मोर्चा रानी बाजार मंडल अध्यक्ष शशि नैयर ने भी आगंतुकों का स्वागत किया|इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ सदस्य इंदिरा मिश्रा, सुषमा मेहंदीरता, सिद्धेश्वरी, पूनम थीरानी, मनोनीत शेखावत, रितु गुंबर, नीति शर्मा, बेला जैन, सीमा खतूरिया, डॉ. पूजा अग्रवाल के अलावा गुलाब जी सोनी रमेश सियोटा, सौरभ बंसल, वीरेंद्र राजगुरु आदि सभी ने अपने विचार रखे|