हर्षित सैनी
रोहतक, 20 जनवरी। गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के दूसरे दिन आज 19 विद्यालयों के लगभग 1250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। आज समय बीतने के साथ सूर्य देवता ने भी साथ दिया और प्रतिभागियों ने भी पूरे जोश और उमंग के साथ पीटी, डंबल, लेजियम, स्काऊट, बैंड की रिहर्सल की।
आज जिला शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हुड्डा के विशेष प्रोत्साहन से रिहर्सल के बाद सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट डी.एन. सिटी पब्लिक स्कूल के सौजन्य से दी गई! इस मौके पर डी.एन.सिटी स्कूल की इंचार्ज कविता रानी भी रिहर्सल के दौरान मौजूद रही।
नोडल अधिकारी संदीप नैन ने बताया कि आज एनसीसी संयोजक विजय शर्मा, ए.ई.ओ. मुकेश कुमार, कमांडिंग ऑफिसर ओमपाल डीपी एवं राकेश तथा महेश, सतवीर, मंजू, रजनी, राजेश पीटीआई एवं राजकुमार डी.ओ.सी. इत्यादि की मौजूदगी में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस की जोर- शोर से तैयारी की गई।