बीकानेर। विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीकानेर महानगर के सातों नगरों में शस्त्र पूजन व पथ संचलन के आयोजन किए गए। स्वयंसेवकों द्वारा पदविन्यास, दण्डयोग, व्यायाम योग एवं घोष का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने विजयादशमी उत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश की वर्तमान परिस्थितियों में स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्हें शक्ति उपासना का संदेश दिया।
वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे देश की सेना सभी बाहरी खतरों से निपटने में सक्षम है लेकिन आन्तरिक खतरों व समस्याओं से निपटने के लिए स्वयंसेवकों को तैयार रहना चाहिए। उत्सव के पश्चात स्वयंसेवकों ने पूर्ण अनुशासन के साथ घोष की ताल पर कदम मिलाते हुए नगरों के प्रमुख मार्गों पर पथ संचलन निकाला। संचलन का जगह-जगह पर समाज बंधुओं, मातृशक्ति व नन्हे मुन्ने बालकों द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।
लक्ष्मीनाथ नगर- बौद्धिक कर्त्ता- देवेंद्र प्रकाश , प्रांत सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जोधपुर प्रांत। मुख्य अतिथि- शिवकुमार व्यास, सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा
बजरंग नगर- बौद्धिक कर्त्ता- टेकचंद बरड़िया, विभाग संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बीकानेर विभाग। मुख्य अतिथि- मोहनलाल बिश्नोई, सेवानिवृत प्राचार्य
मार्कण्डेय नगर- साजन राम – प्रांत ग्रामीण कार्य प्रमुख, मान जगदीश सिहाग, मा.नगर संघचालक
जूनागढ़ नगर-मुख्य अतिथि देवी चंद जी सिंधी माननीय महानगर संचालक , बौद्धिक कर्ता- हितेश। सानिध्य- मा.महानगर संघचालक बालकिशन परिहार।
शिव नगर- बौधिककर्त्ता- गंगासिंह जी, महानगर सह कार्यवाह, मुख्य अतिथि- नारायण सिंह खिंची, सेवानिवृत अधिकारी, बीएसएफ
गंगाशहर में मुख्य वक्ता श्रीमान प्रशांत कुमार, विभाग प्रचारक, सह महानगर कार्यवाह शजतन सानिध्य- मा.नगर संघचालक बच्छराज