बीकानेर । नोखा रोड भीनासर स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी सी. सै. स्कूल के सुरवि प्रंागण में 19 वें वार्षिकोत्सव को सम्बोधित करते हुए राजस्थान खादी बोर्ड जयपुर के डिप्टी डायरेक्टर रविशेखर मेघवाल ने कहा कि आदर्श संसार बाल वर्ग से ही बनता है।
संस्था द्वारा बालकों के लिए सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे माहौल की अपेक्षा थी उसे आज अर्हम् ने पूरा किया तदर्थ साधुवाद । आपने कहा कि संस्था के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ संस्था के विकास की द्योतक है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महेन्द्र शाह ने इस अवसर पर कहा कि लोभ, मोह, गुस्सा हमारे भीतर विद्यमान है जो प्रगति के बाधक है।
नन्हे मुन्ने बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु अर्हम् द्वारा प्रस्तुत यह सांस्कृतिक कार्यकम अनुशासन एवं संस्कारों का समावेश है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज सेवी श्री मेघराज आचार्य ने कहा कि आत्मा की साधना करना आत्मा की रक्षा करना होता है । बाल आत्मा में सद् संस्कारों के प्रस्फूटन से विकास के द्वार स्वत: खुल जाते है । अध्यापन के साथ साथ शारीरिक , मानसिक, आध्यात्मिक विकास कराना स्कूलो की प्राथमिकता होनी चाहिए ।
सस्ंथा के सचिव निदेशक श्री सुरेन्द्र कुमार डागा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि समाज के वृहद चिंतन एवं सहयोग ने ही आज सपनों का साकार रूप दिया है । पुस्तकों के भार से मुक्त , योग युक्त शिक्षा पद्धति एवं विजुअल ओडियो वीडियो से समाहित यह प्रभाग समाज के लिए नई पहचान बनाई है ।
आज 322 विद्यार्थियों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुतियाँ विभिन्न राज्यों की संस्कृति से प्रवाहित प्रस्तुत की गई । शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल 45 शिक्षार्थियों को शिक्षा सखा से सम्मानित किया गया । वहीं 132 विद्यार्थियों को सम्पूर्ण वर्ष भर में क्रीडा क्षेत्र की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था प्रबंध निदेशिका श्रीमती रमा डागा ने किया । आभार ज्ञापन संस्था उपप्राचार्य श्री रामनारायाण प्रजापत ने किया ।