बीकानेर । 2 अप्रैल को बीकानेर में आयोजित होने वाले सर्व धर्म सामुहिक विवाह को विवाह समिति ने कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिया है। ओम एक्सप्रेस को जानकारी देते हुए कन्हैयालाल भाटी ने बताया शनिवार को देर रात एक आपातकालीन मिटिंग में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।भाटी ने यह भी बताया आगमी मिटिंग में इस आयोजन की तारीख का निर्णय लिया जाएगा ।
समिति के पास 100 से ज्यादा जोड़ो का पंजीयन हो गया है।शीघ्र पुनः विवाह की तैयारी शुरू की जाएगी।समिति ने सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया है। 31 मार्च के बाद होने वाली मिटिंग में पहुंच कर अपनी रॉय अवश्य दे ।