बाड़मेर, 5 अप्रैल ओम एक्सप्रेस ।संसार के भौतिक चकाचोंध एवं मोह माया को छोड़कर संयम पथ पर अग्रसर हो रहे, यौवनवय में जैन भगवती दीक्षा लेने जा रहे 20 से भी अधिक मुमुक्षुओं की 9 अप्रैल शुक्रवार को बाड़मेर शहर में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ चातुर्मास समिति द्वारा भव्य वर्षीदान रथयात्रा निकाली जायेगी।

श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ चातुर्मास समिति बाड़मेर के सचिव रमेश पारख व शोभायात्रा समिति के संयोजक पारसमल मालू ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 8.45 बजे परम पूज्य मुनिराज श्री सुमतिचन्द्र सागर जी व मुनिराज श्री शीतलचन्द्र सागरजी म.सा. की पावन निश्रा में आराधना भवन से भव्य वर्षीदान रथयात्रा निकाली जायेगी जिसमें दीक्षार्थियों को रथ में बिठाकर शहर में भ्रमण करवाया जायेगा। रथयात्रा शहर के विभिन्न राजमार्गों से होते हुए पुनः आराधना भवन पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी जहां पर दीक्षार्थियों का अभिनंदन किया जायेगा।

मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि 20 से अधिक दीक्षार्थियों की दीक्षा 6 मई को सुविहित दीक्षा महोत्सव के तहत् शत्रुंजय महातीर्थ में आचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी महाराज के वरद्स्त से सम्पन्न होगी। सामुहिक दीक्षा महोत्सव में होने वाली दीक्षाओं में से मुमुक्षु भावना संखलेचा, विनीता संखलेचा, सोना मालू, नर्मदा छाजेड़, महावीर बोहरा, मुस्कान बोहरा, रजत सेठिया, शुभम सिंघवी व रवीना सेठिया ये सभी मुमुक्षु बाड़मेर मालाणी क्षेत्र के है।