जयपुर । बार-बार स्थगित हो रही गहलोत कैबिनेट की अहम बैठक बुधवार को शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवास पर प्रस्तावित है। बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।कोरोना फंड के लिए सभी कर्मचारियों के वेतन में एक दिन की कटौती व नई पर्यटन नीति पर मुहर लगने समेत कई फैसले लिए जा सकते हैं। पिछले दिनों मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में कर्मचारी संगठनों के साथ हुई बैठक में कोरोना फंड के लिए कर्मचारियों के वेतन से प्रत्येक महीने 1दिन का वेतन काटने के संकेत मिले थे।

नई पर्यटन नीति को मिलेगी मंजूरी हालांकि कैबिनेट सचिवालय नेआधिकारिक तौर पर कैबिनेट की बैठक के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया है।हालांकि संभावना है कि नई पर्यटन नीतिको मंजूरी मिल सकती है। राज्य में करीब 20 साल बाद लाई जा रही इस पर्यटन नीति से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण संकट का सामना कर रहे पर्यटनक्षेत्र को फिर से पटरी पर लाने में भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में संकेत दिए थे कि सरकार राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही नई पर्यटन नीति लाएगी। 26 अगस्त को कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन सीएमआर के करीब 10 कर्मचारियों और सीएमओ कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई।

You missed