– महावीर रांका के 20 दिवसीय सेवा व समर्पण कार्य जारी
बीकानेर। जरुरत के समय की गई मदद ही सच्ची सेवा है और वह सहायता मिलने पर ही सेवा कार्यों की सार्थकता है। यह बात भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने सोमवार को चप्पल वितरण के दौरान कही। प्रदेश सहसंयोजक रांका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर प्रारंभ किए गए 20 दिवसीय सेवा व समर्पण कार्यों के तहत पिछले सत्रह दिनों से लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं। प्रत्येक दिन किए गए कार्य में जरुरतमंद को सहायता मिले ऐसा प्रयास किया गया। महावीर रांका ने बताया कि 18वें दिन सोमवार को चप्पलों का वितरण किया गया। कच्ची बस्तियों में 200 जरुरतमंदों को चप्पलें वितरित की गई। खास बात यह रही की बालक-बालिकाओं सहित वृद्धजनों ने भी चप्पल पाकर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभाशीष प्रदान की।
भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि चप्पल वितरण के दौरान कार्यक्रम में शंकर राजपुरोहित, राजेंद्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, टेकचन्द यादव, महेश कल्ला, लोकेश छाबड़ा आदि उपस्थित रहे। भाटी ने बताया कि 19 वें दिन कन्या भोजन का आयोजन होगा।