चंडीगढ़ – ओम एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क।चुनौतियां एवं अवसर पर वर्चुअल नेशनल सेमिनार का आयोजन एमएचआरडीके गुरु अंगद देव टीचिंग लर्निंग सेंटर के सहयोग से पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स सेक्टर -42 चंडीगढ़ द्वारा किया गया।जिसमें राष्ट्र भर के लगभग 760 संकाय सदस्यों ने पंजीकृत किया था।कॉलेज की प्राचार्या प्रो. बीनू डोगरा जी ने विशिष्ट अतिथियों कापरिचय कराया।

इस संगोष्ठी में जहां जीएडी-टीएलसी के चेयरमैन प्रो.ए के बख्शी ने उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता पर अपने विचार रखे और कहा कि देश मेंप्रदान की जा रही शिक्षा को उसके भविष्य के रूप में देखा जाता है, क्योंकि हम जैसी शिक्षा अपनी वर्तमान पीढ़ी को देंगे वैसा ही उसकाभविष्य भी होगा। वहीं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. विमल रार जी ने अपने वक्तव्य में 21 वीं सदी में शिक्षकों की नई भूमिका पर गहनता सेबात की।

प्रो. परविंदर सिंह, परीक्षा नियंत्रक, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने भी कोविड -19 के समय में ई-लर्निंग पर अपने बहुमूल्य विचार प्रकटकरते हुए कहा कि आज के दौर में ई-लर्निंग एक बहुत बढ़िया प्लेटफ़ॉर्म है सरकार ने विभिन्न ई-

लर्निंग कार्यक्रमों का समर्थन किया हैऔर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई) इसे बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से उपकरण और तकनीकविकसित कर रहा है। डॉ. दलीप कुमार और प्रो.दीपिका कंसल जी ने इस प्रासंगिक संगोष्ठी का समन्वय किया।

You missed