रामदेवरा। रामदेवरा की पावन धरा पर बाबा रामदेव का विशाल महायज्ञ एवं बाबारामदेव की २१ दिवसीय भव्य कथा आयोजन नाचना रोड़, सरकारी अस्पताल के सामने हुआ है। आज पंडित रमण गिरधारी महाराज के सानिध्य व यज्ञचार्य जयकिशन जी पुरोहित के आचार्यत्व में हुआ यज्ञ का भूमि पूजन। गौ सेवी पदमाराम जी कूलरिया परिवार का बाबा रामदेवरा जन कल्याणरार्थ व गौ रक्षा हेतु यज्ञ में सहयोग रहा।

जिसमें मंडप पूजन किया और साथ मे कई गणमान्य अतिथि पोकरण के चेयरमैन आनंदीलाल गुचिया, खेतमल जी, गणेश मात्रे, शिवप्रताप माली, ओम गुसाईं, भंवर माली, अन्तलाल पुरोहित, मनोज छंगाणी का किया सम्मान। वेद मंत्रों से पंडित राहुल, पंडित अनिल, पंडित नन्दू, पंडित अर्जुन ,पंडित नवल, और पंडित कमल ने मंडप पूजन करवाया।(PB)