संत दुलाराम कुलरिया के पुत्र भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने व्यक्त की संवेदनाएं
नोखा संत दुलाराम कुलरिया के पुत्र भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने पुलवामा के अवंतीपोरा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त कर शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बीएल मीना, बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा सहित जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर नरसी कुलरिया ने शहीद परिवारों की सहायतार्थ 21 लाख रुपए की राशि का चेक जिला कलक्टकर को सौंपकर शहीद परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। उनके साथ निेश सुथार मौजूद थे।
नरसी कुलरिया ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणा न्यौछावर करने वाले जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। जिला कलक्टर ने भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया की शहीद परिवारों के प्रति व्यक्तकी गई इन संवेदनाओं के लिए कृतज्ञता जाहिर की।
नरसी कुलरिया ने बताया कि सिलवा गांव में चल रही शिव पूराणा में कृपाराम व राजाराम महाराज ने इस कार्य की सराहना कर आशीर्वाद प्रदान किया।