– डीएम ने दिए ताजमहल और लाल किला खोलने के आदेशआगरा।दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल के दीदार का सपना देख रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है 174 दिन के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर ताजमहल पर्यटकों के लिए स्वागत के लिए तैयार है 21 सितंबर के पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकेंगे कोरोना संक्रमण के चलते ताजमहल और आगरा किला 17 मार्च से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही ताजमहल को खोले जाने की मांग की जा रही थी इस एएसआई ने पिछले दिनों सिकंदरा चीनी का रोजा एत्माद्दौला सहित एएसआई के अन्य स्मारकों को खोल दिया लेकिन ताजमहल और आगरा किला को खोलने की इजाजत नहीं दी गई देश भर के कई पर्यटक स्थलों को खोला जा चुका है सोमवार को कोविद समीक्षा के बाद जिलाधिकारी प्रभुनारायण सिंह ने सोमवार को बताया कि विश्व प्रसिद्ध ताजमहल और ऐतिहासिक लाल किला को पर्यटकों के लिये 21 सितम्बर से खोल दिया जायेगा हालाांकि पर्यटकों को कोविड प्रोटोकाल का अक्षरश: पालन करना होगा।
गौरतलब है कि आगरा समेत देश भर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ताजमहल,लालकिला समेत तमाम स्मारकों को बंद करने के आदेश दिए थे। पहले ताजमहल और लाल किला सहित आगरा के तमाम स्मारकों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया था। बाद में यह अवधि बढ़ती चली गयी। एक सितंबर से आगरा में बाकी सभी स्मारक खुल चुके हैं। सोमवार को कोविड समीक्षा के बाद जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने ताजमहल और किला खोलने के भी आदेश जारी कर दिए।