बीकानेर।पहला मैच शिव शक्ति क्लब शिवबाड़ी और वर्ल्ड स्टार बीकानेर के बीच खेला गया जिसमें वर्ल्ड स्टार बीकानेर विजेता रही।

संस्था के मीडिया प्रभारी महावीर जालप ने बताया की जीवन रक्षा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ बजरंग टाक व डॉ मनोज,प्रजापति हीरोज के राष्ट्रीय सचिव किशन संवाल के द्वारा मैन ऑफ द मैच जयंत गेदर को दिया गया दूसरा मैच आरआर जेबी एन और यारियां क्लब खारी के बीच खेला गया जिसमें यारियां क्लब खारी विजेता रही जिसमें पप्पू लखेसर ,संस्था के संयोजक हरि , सरवन कालोड के द्वारा मैन ऑफ द मैच कानाराम माहर को दिया गया