भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. आचार्य के नेतृत्व में पीएचइडी मंत्री से मिला था प्रतिनिधिमंडल
बीकानेर । शहर भाजपाध्यक्ष के प्रयासों से गंगाशहर जोन के अधीन विभिन्न गलियों और मोहल्लों में पेयजल वितरण के लिए पाइपलाइन हेतु 23.30 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।
युवा भाजपा नेता विजय प्रकाश बाफना ने बताया कि शहर भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. सत्य प्रकाश आचार्य तथा महामंत्री मोहन सुराणा ने गत दिनों जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी से जयपुर में मुलाकात कर बताया कि इस क्षेत्र की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त तथा पुरानी हो चुकी है। इस कारण स्थानीय निवासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल नहीं मिल रहा है तथा पेयजल की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के बीकानेर दौर के दौरान भी उन्होंने इस संबंध में अवगत करवाया।
बाफना ने बताया कि स्थानीय समस्या को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने गंगाशहर के कुम्हारों का मोहल्ला, अमरपुरा बास, भीनासर, गोपेश्वर बस्ती आदि क्षेत्रों में पेयजल वितरण के लिए पाइपलाइन के लिए यह राशि स्वीकृत की है। इससे स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि शहर भाजपा ने यह राशि स्वीकृत करने पर पीएचइडी मंत्री का आभार जताया है।