बीकानेर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर गांधी पार्क में शहीद दिवस पर श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर, बापू का स्मरण किया तथा दो मिनट का मौन रखा गया।
रामधुन बजाई गई तथा गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया। स्काउट सीओ जसवंत राजपुरोहित और गाईड सीओ ज्योति के नेतृत्व में महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीर पराई जाणे रे । पर दुःखे उपकार करे तोये, मन अभिमान न आणे रे । सकल लोक माँ सहुने वन्दे, निन्दा न करे केनी रे। रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम सीताराम सीताराम भज प्यारे तू सीता राम रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान रघुपति राघव राजाराम। उठ जाग मुसाफिर भोर भई,अब रैन कहाँ जो सोवत है । जो जागत है सो पावत है,जो सोवत है सो खोवत है। टुक नींद से अंखियाँ खोल जरा और अपने प्रभु से ध्यान लगा । यह प्रति करन की रीत नहीं, प्रभु जागत है तू सोवत है। जो कल करना सो आज कर ले,जो आज करना सो अब कर ले । जब चिड़ियों ने चुग खेत लिया,फिर पछ्ताये क्या होवत है। नादान भुगत करनी अपनी,अय पापी पाप में चैन कहाँ । जब पाप की गठरी सीस धरी, दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल। आँधी में भी जलती रही गाँधी तेरी मशाल साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल दे दी आदि गीतों की प्रभावमयी प्रस्तुति दी गई।
श्रद्धाजंलि सभा में स्काउट, गाइड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास महिलाएं तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों की महिलाए तथा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए।