

बीकानेर।स्थानीय सुरदासानी बगेची मे चांगल परिवार द्वारा आगामी 25 जुलाई से 31 जुलाई तक महाशिवपुरण कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है!
आयोजनकर्ता किरण देवी चांगल ने बताया कि कथा का वाचन श्री मरुनायक व्यास पीठाधीश्वर पँ भाईश्री के द्वारा अधिक मास के पावन अवसर पर विश्व कल्याण एवम मनोकामना पूर्ण हेतु किया जायेगा!
कथा का समय दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा! कलश यात्रा 25 जुलाई को प्रातः 9:15 बजे बडा गणेश जी मंदिर से प्रारम्भ होकर पूरे क्षेत्र की परिक्रमा करके कथा स्थान तक पहुचेगी।
कथा संदर्भ में कथा स्थान का भूमि पूजन, ध्वजा रोहण,बैनर विमोचन एव तैयारी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें किरण देवी, राकेश चांगल, हरीश चांगल,जगदीश मारू,जय नारायण मारू, दिलीप जोशी,शंकर पुरोहित, कंचन देवी, पिंकी, करुणा चांगल, खुशबू चांगल,सोमदत्त ओझा, जय प्रकाश मारू, सहित गणमान्य उपस्थित थे ।