26 नवंबर के दिन को राजस्थान पूरे जोर-शोर से मनाने की तैयारी कर रही है। इस दिन भारत का संविधान दिवस मनाया जाता है। राजस्थान में इसको डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती तक मनाने की योजना है।


सहकारी संस्थाओं के रजिस्ट्रार, सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त तथा चूरू जिला प्रभारी सचिव नीरज के पवन ने बताया कि इस बार राज्य भर में 26 नवंबर को पूरे जोर-शोर के साथ संविधान दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान सभी अधिकारी अपने कार्यालय में संविधान की प्रस्तावना को फे्रम कर लगवाएं तथा स्कूलों में 11 मौलिक कर्तव्यों का वाचन कराया जाए।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रार्थना सभा में संविधान के विषय में चर्चा करें ताकि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक जानकारी मिले। उन्होंने कहा 26 नवंबर से शुरू हुआ संविधान दिवस का कार्यक्रम 14 अप्रेल को बाबा साहेब की जयंती तक लगातार संचालित किया जाएगा।
चूरू जिला प्रभारी सचिव नीरज के पवन ने कहा है कि महानरेगा, श्रम कल्याण योजनाओं सहित किसी भी व्यक्तिगत लाभ की योजना में लाभार्थी को बिना आधार ऑथेंटिकेशन के राशि का भुगतान नहीं किया जाए। आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होने से योजनाओं में अधिक पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता आएगी।


*✒✒ जोन समाचार न्यूज ग्रुप* ✏✏
