बीकानेर। अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति (पंजी) नई दिल्ली के तत्वाधान आयोजित होने वाले 15वें राजपूत राष्ट्रीय मेधावी छात्र छात्रा मेरिट पुरस्कार- 2023 दिल्ली स्थित महाराणा प्रताप भवन में आगामी 29 अक्टूबर 2023 (रविवार) को प्रातः 9:00 बजे आयोजित किया जाएगा।आ.भा. रा. विकास समिति के राजस्थान के प्रभारी मार्शल प्रहलाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में संपूर्ण भारत के राजस्थान सहित सभी राज्यों के मेधावी छात्र छात्रों को प्रतिवर्ष पुरस्कृत किया जाता रहा है,इसी क्रम में इस समारोह में दसवीं और बारहवीं परीक्षा वर्ष -2023 में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नकद राशि, मेडल,श्रीफल और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही छात्र-छात्रा को रेलवे के द्वितीय श्रेणी साधारण शयनयान का आने-जाने का किराया आरक्षित टिकट प्रस्तुत करने पर दिया जाएगा। मार्शल ने बताया कि सभी पात्र छात्र-छात्राएं जो इस मेधावी छात्र-छात्रा मेरिट पुरस्कार समारोह में भाग लेना चाहे वे दिनांक 30 सितम्बर 2023 तक मेल आईडी-marshalprahlad@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर -978 2929 333 पर अपना संक्षिप्त जीवन वृत तथा अंक तालिका में फोटो के साथ में प्रेषित कर सकते हैं।